A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘टाइगर जिंदा है’ की मेकिंग में खर्च हो गए इतने करोड़ रुपये!

‘टाइगर जिंदा है’ की मेकिंग में खर्च हो गए इतने करोड़ रुपये!

सलमान इस फिल्म में कटरीना कैफ के साथ 5 साल बाद वापसी कर रहे हैं, खास बात यह है कि 'बजरंगी भाईजान' और 'ट्यूबलाइट' के बाद सलमान दोबारा एक्शन अवतार में भी लौट रहे हैं।

salman khan - India TV Hindi salman khan

नई दिल्ली: साल 2017 फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा। लेकिन अभी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आना बाकी है। 22 दिसंबर को अभिनेता सलमान खान कटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ एक्शन अवतार में वापसी कर रहे हैं। सलमान की पिछली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की बात की जाए तो कमाई के मामले में कुछ खास नहीं रही। लेकिन इस फिल्म में सलमान एक्शन के साथ लौट आए हैं इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।

अब बात करते हैं कि फिल्म का बजट क्या है। ‘टाइगर जिंदा है’ बनाने में जो खर्च आया है वो है 130 करोड़ रुपये का। वहीं फिल्म के प्रिंट, एड और प्रमोशन में जो पैसा खर्च हुआ है वो है 20 करोड़ रुपये। यानी कुल मिलाकर इस फिल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। अब अगर बात करें फिल्म की स्क्रीन की तो भारत में यह फिल्म 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी वहीं विदेशों में यह फिल्म 1100 स्क्रीन पर रिलीज होगी।

फिल्म का बजट तो 150 करोड़ रुपये है लेकिन फिल्म को अपना बजट निकालने के लिए कम से कम 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा और हिट होने के लिए 250 करोड़ तक की कमाई करनी होगी। सलमान की फिल्म 'सुल्तान' 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन इसी साल रिलीज हुई 'ट्यूबलाइट' ने 150 करोड़ की कमाई भी नहीं की थी। ऐसे में देखना होगा कि यह फिल्म कितनी कमाई करती है। 

सलमान इस फिल्म में कटरीना कैफ के साथ 5 साल बाद वापसी कर रहे हैं, खास बात यह है कि 'बजरंगी भाईजान' और 'ट्यूबलाइट' के बाद सलमान दोबारा एक्शन अवतार में भी लौट रहे हैं। फिल्म क्रिसमस की छुट्टी के समय रिलीज हो रही है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई अच्छी हो सकती है।

Latest Bollywood News