देश में कोरोना की दस्तक के बाद से ही बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान सक्रिय रूप से फैंस को इस महामारी से बचाव की सलाह देते दिखाई दिए हैं। उन्होंने कई दफा फैंस से अपील की है कि वो घर पर ही रहें। सार्वजनिक स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क पहनें और समय समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें। अब एक बार फिर सलमान ने इसके लिए अनुरोध किया है।
सलमान खान ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो साइकिल चलाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहना हुआ है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "सुरक्षित रहें।"
Pics: अरबाज खान के घर पहुंचे सलमान खान, पूरा परिवार साथ आया नज़र
इससे पहले पूरे परिवार ने मिलकर गणेश चतुर्थी मनाई थी। सलमान खान ने बप्पा को विदाई दी थी। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
सलमान खान पनवेल फार्महाउस पर समय बिता रहे थे। वहां वह खेती कर रहे थे। सलमान अब फार्महाउस से गैलेक्सी अपार्टमेंट वापस आ गए हैं। उन्होंने बिग बॉस 2020 का पहला प्रोमो भी पनवेल फार्महाउस पर शूट किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार 'दबंग 3' में नजर आए थे। ईद के मौके पर उनकी फिल्म 'राधे' रिलीज होने वाली थी। मगर कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई।
Latest Bollywood News