दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से हर कोई ट्रैवल करने से बच रहा है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और ऋतिक रोशन ने अपने इंटरनेशनल टूर पोस्टपोन कर दिए हैं। सलमान खान इवेंट के लिए यूएसए और कनाडा जाने वाले थे मगर अब इन इवेंट्स को आगे बढ़ा दिया गया है। नई डेट्स अभी तक अनाउंस नहीं की गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अटलांटा, न्यू जर्सी, बॉस्टन, टोरंटो, सैन जोस जैसी कई जगहों पर 3-12 अप्रैल के बीच परफार्म करने वाले थे। अब इन इवेंट्स को कैंसिल कर दिया गया है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कम होने के बाद नई डेट्स अनाउंस की जाएंगी।
कोरोनावायरस के कारण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2020 हो सकता है कैंसिल !
ऋतिक रोशन का इंटरनेशनल टूर 10 अप्रैल से शुरू होने वाला था। वह शिकागो, न्यू जर्सी, वाशिंगटन और अटलांटा में परफार्म करने वाले थे। फिलहाल के लिए ऋतिक के इवेंट्स भी पोस्टपोन कर दिए गए हैं।
ऐसे मरीजों को जल्दी गिरफ्त में ले रहा है कोरोना वायरस! WHO की रिपोर्ट में है जिक्र
आपको बता दें कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। अब तक इसके 134,768 केस दर्ज किए जा चुके हैं। भारत में भी 75 लोग इससे ग्रसित हो चुके हैं। बीते दिन कोरोना वायरस की वजह से भारत में पहली मौत भी हो गई है।
Latest Bollywood News
Related Video