A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Confirmed: सलमान खान फिर करेंगे 'बिग बॉस' को होस्ट

Confirmed: सलमान खान फिर करेंगे 'बिग बॉस' को होस्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर टेलीविजन रियेलिटी शो 'बिग बॉस' के मेजबान के तौर पर वापसी करेंगे। सलमान को शो के नौवें संस्करण को होस्ट करते देखा जाएगा। टेलीविजन चैनल 'कलर्स'

Confirmed: सलमान खान फिर...- India TV Hindi Confirmed: सलमान खान फिर करेंगे 'बिग बॉस' को होस्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर टेलीविजन रियेलिटी शो 'बिग बॉस' के मेजबान के तौर पर वापसी करेंगे। सलमान को शो के नौवें संस्करण को होस्ट करते देखा जाएगा। टेलीविजन चैनल 'कलर्स' के एक शीर्ष अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है। 'कलर्स' के मुख्य कार्यकारी निदेशक राज नाइक ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "कलर्स एक बार फिर बिग बॉस में बजरंगी भाईजान का स्वागत करता है।" वहीं, सूत्रों का कहना है कि सलमान ने इस शो के लिए काम करना शुरू कर दिया है।

कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि इस बार सलमान खान अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण बिग बॉस को होस्ट नहीं कर पाएंगे। लेकिन अब जल्द ही सलमान और बिग बॉस के फैंस को इसका प्रोमो भी देखने को मिलने वाला है। सलमान ने आज शो के प्रोमो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। दबंग खान मुबंई के फिल्म सिटी में बिग बॉस 9 का प्रोमो शूट करने वाले हैं। इसके अलावा हर सीजन की तरह सलमान इस बार भी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- शो में ये होंगे संभावित 10 कंटेस्टेंट्स

सलमान खान ने अब तक चार सत्रों की मेजबानी की है। सलमान से पहले बिग बॉस को अर्शद वारसी, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त भी होस्ट कर चुके हैं। लेकिन सलमान को लोगों से जितनी ज्यादा सराहना मिली है उतनी अब तक किसी भी सितारें ने नहीं बटोरी।

सलमान ने शो के पिछले सत्र की भी मेजबानी की थी, लेकिन वह कुछ प्रतिबद्धिताओं के चलते शो के विस्तारित संस्करण 'बिग बॉस हल्ला बोल' की मेजबानी नहीं कर पाए और उनकी जगह फराह खान को मेजबान के तौर पर नियुक्त किया गया।

ऐसी खबरें भी है कि बिग बॉस के सभी प्रोमो को एक हफ्ते के अंदर ही शूट कर लिया जाएगा। यह शो 11 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर प्रारम्भ होने वाला है।

Latest Bollywood News