मुंबई: जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान आपको हनुमान जी के किरदार में दिखाई... नहीं...नहीं सुनाई देंगे। दरअसल सलमान खान ने आने वाली एनिमेटेड फिल्म 'हुनमान दा दमदार' में हनुमान के कैरेक्टर को आवाज दी है।
मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर सलमान ने इस एनिमेटेड फिल्म 'हुनमान दा दमदार' का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया। सलमान ने फेसबुक पर पोस्टर का लिंक साझा करते हुए लिखा, "यह समर (गर्मी) होगा बड़ा दमदार, आज हनुमान जयंती के दिन देखो 'हुनमान दा दमदार' का मोशन पोस्टर।"
21 सेकंड के इस मोशन पोस्टर में एनिमेटेड फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे किरदारों को दिखाया गया है। इन किरदारों को जावेद अख्तर, मकरंद देशपांडे, रवीना टंडन, कुणाल खेमू और विनय पाठक जैसे कलाकारों ने आवाज दी है।
रुचि नारायण द्वारा निर्देशित फिल्म 'हुनमान दा दमदार' 19 मई को बड़े परदे पर रिलीज होगी।
अब जरा सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का ये गाना भी देखते जाइए।
इसे भी पढ़ें:
Latest Bollywood News