A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान की दबंग 3 की रिलीज डेट आई सामने, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र से होगी टक्कर

सलमान खान की दबंग 3 की रिलीज डेट आई सामने, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र से होगी टक्कर

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'दबंग 3' की रिलीज़ डेट आ गई है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया।

Dabangg 3- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Dabangg 3

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'दबंग 3' की रिलीज़ डेट आ गई है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी। आपको बता दें कि उसी दिन अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र भी आएगी, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं।

सलमान ने शुक्रवार को पुलिस यूनिफॉर्म की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''चुलबुल इज़ बैक।''

'दबंग 3' के पहले शेड्यूल की शूटिंग मध्य प्रदेश के माहेश्वर में हुई है। फिल्म के लोकेशन से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं।

ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि 'दबंग 3' और 'ब्रह्मास्त्र' में से किसी एक फिल्म की रिलीज़ डेट बदली जाएगी, लेकिन अभी तक दोनों फिल्में एक ही दिन यानि 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी। आपको बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' पहले इस साल अगस्त में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन VFX का काम अधूरा रहने के कारण इसके रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया।

'दबंग 3' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। साउथ के स्टार सुदीप फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है।

खबरों के मुताबिक, 'दबंग 3' में शाहरुख खान का गेस्ट अपीयरेंस हो सकता है। इसके पहले शाहरुख ने 'ट्यूबलाइट' में और सलमान ने 'जीरो' में कैमियो किया था।

Also Read:

डेविड धवन ने बताया कब होगी वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की प्रेग्नेंसी पर ऐसा है मेहर जेसिया का रिएक्शन

श्रुति हासन और माइकल कोरसेल का हुआ ब्रेकअप, ट्विटर पर किया ऐलान

 

Latest Bollywood News