नई दिल्ली- बड़े पर्दे पर हम सलमान खान को जितना देखें उतना कम हैं और शायद सलमान की आगामी फिल्मों से भी ये जरूरत पूरी न हों। हाल ही में 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स आफिस पर वो धमाल मचाया कि सब हैरान रह गए और अब उम्मीदें उनकी इस दीवाली रिलीज होने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से हैं जिसकी तस्वीरें पिछले कुछ दिनों में फिल्म के सेट्स से लीक होती रही हैं। ये काफी नहीं थी कि अब एक और खबर आई है जिससे सलमान खान के फैंस का उत्साह बढ़ना तय है। सलमान की भाभी मलाइका अरोड़ा खान ने संकेत दिये हैं कि सलमान की सफल फिल्म 'दबंग' का तीसरा भाग बनने के लिए तैयार है और इसकी शूटिंग अगले वर्ष से शुरू हो जाएगी।
दुबई में दिए गए इंटरव्यू में मलाइका से जब पूछा गया कि क्या कोई संभावना है दबंग 3 के जल्द पर्दे पर आने की, तो मलाइका का कहना था कि वो सलमान के निर्णय का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अरबाज फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग 2016 से शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- करीना और सलमान की ये क्यूट तस्वीर नहीं देखी होगी आपने
जह अरबाज से फिल्म की रिलीज के बारे में पूछा गया था तो खबरों की माने तो वो 2017 की ईद पर फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं। वहीं मलाईका का कहना था कि वो इस पर तभी बोल सकती है जब वो पूरी तरह से इस बात की पुष्टि कर ले।
वैसे सलमान खान ज्यादातर ईद के मौकों पर ही अपने फैंस को अपनी फिल्म का तोहफा देते हैं। अगले वर्ष उनकी फिल्म सुल्तान भी इसी मौके पर रिलीज हो रही है। तो उम्मीद की जा सकती है कि दबंग 3 भी 2017 की ईद पर ही सिनेमाघरों में प्रवेश करेगी।
फिलहाल सलमान बिग बॉस 9 को होस्ट करते नजर आएंगे वहीं फिल्म प्रेम रतन धन पायों के प्रमोशन में भी वो जुटेंगे।
ये भी पढ़ें- जल्द आ रहा हैं सलमान की 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर, जानिए रिलीज डेट
Latest Bollywood News