मुंबई: फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर पिछले लंबे वक्त से काफी विवाद बना हुआ है। अब जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आती जा रही है इस पर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी और भी बढ़ती जा रही है। हालांकि कई फिल्मी हस्तियां ‘पद्मावती’ के समर्थन में सामने आकर बोल चुकी हैं। लेकिन अब यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी भंसाली की इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने ‘पद्मावती’ का समर्थन करते हुए कहा है कि, देखने से पहले फिल्म के बारे में कोई राय बनाना ठीक नहीं है।
बता दें कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली ‘खामोशी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘सांवरिया’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके है। सलमान का कहना है कि भंसाली एक महान फिल्म निर्माता हैं। दंबग खान ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘फिल्म ‘पद्मावती’ देखने से पहले कोई निर्णय नहीं करना चाहिए। संजय लीला भंसाली अच्छी फिल्में बनाते हैं और उनकी फिल्मों में कुछ भी गलत नहीं होता है।’’
सलमान ने कहा कि इस बारे में निर्णय करने का अधिकार केवल केंद्रीय सेंसर बोर्ड को है कि फिल्म रिलीज के लिए उपयुक्त है या नहीं। बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। यह 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे दर्शकों के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ दिखाई दे रही हैं।
Latest Bollywood News