कहा जा रहा है कि इसका प्रोमो 10 सितम्बर के आस-पास रिलीज होगा वहीं शो का प्रसारण, 'झलक दिखलाजा रीलोडेड' के खत्म होने के बाद 11 अक्टूबर को होगा। साथ ही ये भी पता चला है की बिग बॉस को प्राइम टाइम का स्लॉट नहीं मिला है। इस बार ये 9 बजे की बजाए देढ़ घंटे देर से, रात 10.30 बजे प्रसारित किया जाएगा।
अगली स्लाइड में जानिए कौन हो सकती है फीमेल कंटेस्टेंट्स-
Latest Bollywood News