नई दिल्ली- समय नजदीक है टेलीविजन के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के आगमन का। 9वें सीजन को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ना लाजमी है और जब से सलमान खान द्वारा शो को होस्ट करने की पुष्टि हुई है तब से उस उत्साह में बस इजाफा ही हुआ है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट की संभावित लिस्ट भी शानदार है और उसमें लगातार फेरबदल हो रहे हैं। अब आपके एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए आज हम पेश कर रहे हैं बिग बॉस के घर के अंदर की तस्वीरें जो कि सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं।
ये भी पढ़ें- Confirmed: सलमान खान फिर करेंगे 'बिग बॉस' को होस्ट
साथ ही हम आपको बता दें कि बिग बॉस 9 की थीम इस बार नवरंग मतलब 9 रंग रखी गई है जो कंटेस्टेंट्स के नौ अवतार या नौ मूड को ध्यान में रखकर सोचा गया है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस का घर काफी भव्य और खूबसूरत होने की उम्मीद। सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीरों से इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है। तस्वीरों में सेट्स पर अभी काम होते हुए दिख रहा है। मुख्य आकर्षण शो में बिग बॉग की पैनी नज़र की दर्शाती ‘आंख’ हैं।
सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया ट्विटर पर शो को होस्ट करने की बात कही थी साथ ही कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने शुक्रवार को ट्वीट कर दबंग खान का शो में स्वागत भी किया था। अब ज्यादा समय न व्यस्त करते हुए आपको दिखाते है घर की तस्वीरें। अगली स्लाइड से देखिए बिग बॉस 9 के घर की सारी पिक्स और जानिए कौन है कंटेस्टेंट्स की संभावित सूची में-
Latest Bollywood News