मुंबई: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों में दबंग सलमान खान का नाम टॉप पर है लेकिन इस पर पूछे गए सवाल से उन्हें परेशानी है। सलमान का कहना है कि उनकी कमाई से किसी दूसरे को कोई मतलब नहीं होना चाहिए। कलर्स चैनल के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो 'डबल ट्रबल' की थीम वाले 'बिग बॉस 9' की मेजबानी करने जा रहे सलमान से जब यह पूछा गया कि क्या थीम के अनुरूप उनका वेतन भी दोगुना हो गया है तो सलमान ने कहा, "मुझे आपके वेतन में कोई रुचि नहीं है तो आपको मेरे वेतन में रुचि क्यों है?"
सलमान ने कहा, "अगर मेरी तनख्वाह में बढ़ोतरी होती भी है तो वह अच्छे कार्यो पर खर्च होती है।" सलमान 'बीइंग ह्यूमन' नामक संस्था चलाते हैं, जो भारत में कमजोर तबके के लोगों की सहायता के लिए काम करती है। कई कंपनियों की भागीदारी के साथ 2007 में शुरू हुई यह संस्था शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लोगों की मदद करती है।
इसे भी पढ़े:- आखिरकार बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने
कुछ समय पहले ऐसी खबरें थी कि सलमान इस बार बिग बॉस में मेजबानी नहीं करेंगे। वह पिछले पांच सीजन से इसकी मेजबानी कर रहे थे। पिछला संस्करण उन्हें अपनी फिल्म की शूटिंग के कारण बीच में ही छोड़ना पड़ गया था जब कार्यक्रम का विस्तार करते हुए उसे बिग बॉस हल्ला बोल नाम दिया गया था।
शो में सलमान की वापसी से उनके फैंस काफी खुशी है क्योंकि पिछले सिजनों में वो लगातार इस शो के जरिए भी उनका मनोरंजन कर रहे हैं। सलमान खान जल्द ही सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह लंबे समय के बाद अपने सदाबहार 'प्रेम' के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश, स्वारा भास्कर और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अगली स्लाइड में देखें 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर:-
Latest Bollywood News