A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ एक और लीड एक्ट्रेस 'इंशाअल्लाह' में आएगी नजर, होगा लव ट्रायंगल?

सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ एक और लीड एक्ट्रेस 'इंशाअल्लाह' में आएगी नजर, होगा लव ट्रायंगल?

'भारत' के बाद सलमान खान अब आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंशाअल्लाह में नजर आएंगे। 

<p>सलमान आलिया</p>- India TV Hindi सलमान आलिया

मुंबई: 'भारत' के बाद सलमान खान अब आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंशाअल्लाह में नजर आएंगे। यह फिल्म 2020 की ईद पर रिलीज होगी। सलमान और आलिया पहली बार इस फिल्म में साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। मगर आलिया भट्ट और सलमान खान इस फिल्म में अकेले नहीं होंगे। खबर है कि इस फिल्म में एक और लीड एक्टर्स होगी।

बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक सलमान और आलिया को एक और एक्ट्रेस ज्वाइन करसकती हैं। खबर है कि इसमें लव ट्रायंगल होगा। सेकंड लीड फिल्म में कौन है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। ना ही अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी मिली है।

बता दें, इससे पहले खबर थी कि फिल्म दबंग 3 में भी लव ट्रायंगल होगा जिसे सोनाक्षी ने नकार दिया था। फिल्म में एक और एक्ट्रेस है जरूर लेकिन सलमान उनके साथ रोमांस करते नहीं दिखेंगे।

अब इस फिल्म में कौन एक्ट्रेस होगी और सलमान और आलिया के साथ उसका लव ट्रायंगल होगा या नहीं ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा।

Also Read:

सालों से गायब थी 'दिल मिल गए' सीरियल की ये एक्ट्रेस, फेसबुक पर लिखा- मुझे मारना चाहती है...

पति संग स्पेन में हॉलिडे मना रही है TV की ये फेमस एक्ट्रेस, फोटोज हुईं Viral

Kasautii Zindagii Kay 2: प्रेरणा का नया अवतार देख अनुराग के पैरों से खिसक गई जमीन, आएगा एक और नया ट्विस्ट

 

 

Also Read:

Kasautii Zindagii Kay: पुराने किरदार लेकिन नया अंदाज़, कौन-से अनुराग और प्रेरणा फैंस के दिलों पर कर रहे हैं राज!

फिल्मों से दूर रहने के बावजूद अक्षय कुमार को फिल्म साइन करने से पहले ट्विंकल खन्ना कहती हैं ये बड़ी बात

Latest Bollywood News