ऋतिक रोशन बैंग बैंग (181.03 करोड़), क्रिश 3 (240.50 करोड़) और अग्निपथ (113 करोड़) के साथ पांचवे पायदान पर हैं। अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन भी तीन-तीन फिल्मों के साथ पांचवे पायदान पर बरकरार हैं। खिलाड़ी कुमार की राउडी राठौड़ (131 करोड़), हाउसफुल 2 (114 करोड़) और हॉलीडे (112 करोड़) ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की वहीं जूनियर बी की बोल बच्चन (102 करोड़), धूम 3 (280 करोड़) और हैपी न्यू ईयर (204 करोड़) इस क्लब में शामिल हुई थीं।
अगली स्लाईड में जानिए 100 करोड़ क्लब के बाकी मेम्बर्स के बारे में, देखिए पूरा chart-
Latest Bollywood News