A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान 100 करोड़ क्लब के सुल्तान, आमिर-शाहरुख हैं काफी पीछे

सलमान खान 100 करोड़ क्लब के सुल्तान, आमिर-शाहरुख हैं काफी पीछे

नई दिल्लीः सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 3 दिन के अंदर 100 करोड़ रुपए का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है। बजरंगी भाईजान के बाद सलमान

आमिर खान

हालांकि आमिर खान की सिर्फ 4 फिल्में है लेकिन हर फिल्म के साथ उन्होंने नया रिकॉर्ड कायम किया है। 100 करोड़ कमाने वाली गजनी भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म थी। उसके बाद 3 इडियट्स ने बॉक्स आफिस पर डबल धमाका किया था 200 करोड़ का क्लब खोलकर। धूम 3 जब सिनेमाघरों में आई तब उसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 280 करोड़ कमाए थे। पिछले साल आई पीके ने तो मानो अलग ही मुकाम हासिल कर लिया था। बॉलीवुड के 300 करोड़ के क्लब के बाद भी पीके रुकी नहीं और धमाकेदार 330 करोड़ रुपए कमा लिए।

Latest Bollywood News