A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान 100 करोड़ क्लब के सुल्तान, आमिर-शाहरुख हैं काफी पीछे

सलमान खान 100 करोड़ क्लब के सुल्तान, आमिर-शाहरुख हैं काफी पीछे

नई दिल्लीः सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 3 दिन के अंदर 100 करोड़ रुपए का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है। बजरंगी भाईजान के बाद सलमान

सलमान खान 100 करोड़ क्लब...- India TV Hindi सलमान खान 100 करोड़ क्लब में आमिर-शाहरुख से हैं काफी आगे

नई दिल्लीः सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 3 दिन के अंदर 100 करोड़ रुपए का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है। बजरंगी भाईजान के बाद सलमान खान के लिए ये दूसरी बड़ी उपलब्धि है जो आज तक किसी भी सितारे ने नहीं हासिल की है। ये पहली बार हुआ है कि किसी सितारे की दो फिल्मों ने एक ही वर्ष में 100 करोड़ रुपए की कमाई की हो।

ये भी पढ़ें- प्रेम रतन धन पायो ने कमाए 101.47 करोड़, बनी साल की दूसरी बड़ी ब्लॉकबस्टर

सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने शनिवार तक 101.47 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। केवल तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये चौथी भारतीय फिल्म है। इसी के साथ दबंग खान ने अपने एक रिकॉर्ड को और मजबूती किया है। सलमान पहले ही बजरंगी भाईजान के साथ 100 करोड़ के क्लब के बादशाह बन चुके थे।

जी हां, अगर आपको याद हो तो खान आठ सुपरहिट फिल्मों के साथ 100 करोड़ क्लब के सरताज पहले ही बन गए थे। लेकिन अब इस गिनती में प्रेम रतन धन पायो की वजह से इजाफा हुआ है।

फिल्म समीक्षक और ट्रेड अनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए बताया है कि, "जब 100 करोड़ क्लब की फिल्मों की बात होती है तो सलमान खान का स्कोर सर्वाधिक है। प्रेम रतन धन पायो उनकी नौवीं फिल्म हैं जो इस क्लब में शामिल हुई है।

फिल्म रेडी (120 करोड़ कुल कमाई), बॉडीगार्ड (142 करोड़), दबंग (145 करोड़), एक था टाईगर (198 करोड़), दबंग 2 (158.50 करोड़), जय हो (111 करोड़), किक (233 करोड़) बजरंगी भाईजान (320 करोड़) के बाद प्रेम रतन धन पायो के साथ बॉलीवुड के दबंग खान 100 करोड़ क्लब की सूची में सबसे ऊपर बरकरार हैं। बाकी सितारों का क्या है हाल? जानिए-

शाहरुख खान-

सलमान खान के बाद शाहरुख खान सबसे ज्यादा 100 करोड़ की कमाई वाली फिल्में बॉलीवुड को दे चुके हैं। जल्द ही दिलवाले में अपना जादू बिखेरने वाले किंग खान की रावन (115), डॉन 2 (106 करोड़), जब तक है जान (120.65 करोड़), चेन्नई एक्सप्रेस (226.70 करोड़), हैपी न्यू ईयर (203.30 करोड़) जैसी 5 फिल्में बॉक्स आफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं।

अगली स्लाईड में जानिए कौन हैं तीसरे पायदान पर-

Latest Bollywood News