A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड श्रीदेवी के सामने अभिनय करना सबसे चैलेंजिंग था,बॉलीवुड में अभिनय के बारें में सोचा न था : सजल

श्रीदेवी के सामने अभिनय करना सबसे चैलेंजिंग था,बॉलीवुड में अभिनय के बारें में सोचा न था : सजल

सजल के मुताबिक, "ईमानदारी से कहू तो बॉलीवुड में आना मेरा सपना कभी नहीं रहा। मैं यहां काम कर खुश हूं। मैं बॉलीवुड में आने के लिए काम नहीं कर रही थी, लेकिन इस फिल्म की कहानी ने मुझे प्रभावित किया।"

sajal ali - India TV Hindi sajal ali

नई दिल्ली: बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्‍म मॉम की इन दिनों श्रीदेवी के शानदार अभिनय को लेकर जबरदस्‍त चर्चा है लेकिन फिल्‍म में नवोदित सजल अली  ने जिस तरह का इमोशनल किरदार परदे पर जिया है उसे भी फिल्‍म प्रेमी बहुत पसंद कर रहे हैं। सजल ने अपने अभिनय में भावनात्‍मक सीन में जिस तरह का किरदार जिया है वह अपने आप में कमाल का है,एक नवोदित अदाकारा से जिस बात की उम्‍मीद की जाती है उस पर सजल  अली खरी उतरती है। रवि उदयवार द्वारा निर्देशित फिल्म 'मॉम' 7 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। यह सजल अली की बॉलीवुड की डेब्यू फिल्म थी। सजल एक पाकिस्तानी अभिनेत्री है। इस फिल्म में उन्होनें एक दुष्कर्म पीड़िता का किरदार निभाया है।

बॉलीवुड फिल्‍मों में अभिनय के बारें में सोचा नहीं था : सजल अली का कहना है कि उन्होनें भारतीय फिल्म उद्योग में आने के बारे में कभी भी नहीं सोचा था। सजल ने श्रीदेवी अभिनीत फिल्म 'मॉम' में अपने किरदार आर्या के बारे में कहा, "यह निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण किरदार था..मेरा मतलब कोई भी किरदार जिसे आप निभाते हैं, वास्तव में उसके प्रति आपको प्रतिबद्ध होना चाहिए और उसमें स्वभाविकता होनी चाहिए। कम से कम मैं तो ऐसे ही काम करती हूं।" (फवाद खान के पाकिस्तान जाने पर रणबीर कपूर ने जताया दुख)

सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा श्रीदेवी के सामने अभिनय करना था 
'डॉन' ने उनके हवाले से बुधवार को बताया कि उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा श्रीदेवी के सामने अभिनय करना था, जैसे पहले दृश्य में उन्हें अभिनेत्री के साथ गलत व्यवहार करना था और वह काफी घबराई हुई थीं। उन्होंने बताया कि जॉर्जिया में कंपकपाती ठंड में शूटिंग करना भी उनके लिए बेहद मुश्किल रहा।सजल के मुताबिक, "ईमानदारी से कहूं तो बॉलीवुड में आना मेरा सपना कभी नहीं रहा। मैं यहां काम कर खुश हूं। मैं बॉलीवुड में आने के लिए काम नहीं कर रही थी, लेकिन इस फिल्म की कहानी ने मुझे प्रभावित किया।"

अभिनेत्री अपनी सह-कलाकार श्रीदेवी से काफी प्रभावित हैं, जो फिल्म में उनकी मां बनी हैं। उन्होंने कहा कि वह बेहद अच्छी शख्स हैं। सजल ने बताया कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के साथ उनका तीन फिल्मों का करार है।​उन्होंने कहा कि सीमा पार के समीक्षकों सहित सभी से अपने काम को लेकर तारीफ मिलने से उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है। 

Latest Bollywood News