A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड करीना संग सैफ अली खान ने यूं मनाई गणेश चतुर्थी, तैमूर ने भी बनाए 'छोटे गणपति'

करीना संग सैफ अली खान ने यूं मनाई गणेश चतुर्थी, तैमूर ने भी बनाए 'छोटे गणपति'

करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की है, जिसमें वो सैफ अली खान और तैमूर के साथ गणपति बप्पा की पूजा करती दिखाई दे रही हैं।

Saif Ali Khan celebrated Ganesh Chaturthi with Kareena kapoor and Taimur also made Chhote Ganpati- India TV Hindi Image Source : INSTA: KAREENA KAPOOR करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो 

आज पूरे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। इस पर्व को सेलिब्रेट करने में फिल्मी हस्तियां भी पीछे नहीं रहती है। बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर पर गणपति बप्पा को स्थापित करते हैं। सैफ अली खान ने भी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर के साथ गणेश उत्सव मनाया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। 

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इसमें सैफ अली खान और तैमूर गणपति बप्पा की मूर्ति के आगे हाथ जोड़कर खड़े नज़र आ रहे हैं। यही नहीं, तैमूर ने क्ले से छोटे गणपति भी बनाए। करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरी जिंदगी के चहेतों के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रही हूं। टिमटिम ने क्ले की मदद से छोटे और क्यूट गणपति भी बनाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी।'

Image Source : instagram तैमूर ने क्ले से बनाए छोटे गणपति 

बता दें कि अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के छह महीने के भीतर ही करीना कपूर खान फिट हैं और काम पर वापस आ गई हैं। अभिनेत्री ने वास्तव में अपनी गर्भावस्था के दौरान काम या फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं किया और महिलाओं को अपनी पेशेवर भूमिका, फिटनेस दिनचर्या और बच्चे के जन्म के दौरान और बाद में दोस्तों और परिवार के लिए समय निकालने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर उन्हें श्रेय दिया जा सकता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान के साथ करीना 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में नज़र आएंगी। वहीं, सैफ अली खान की हॉरर-कॉमेडी मूवी 'भूत पुलिस' 10 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। 

गणेश चतुर्थी 2021 से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें:

Ganesh Chaturthi 2021: बॉलीवुड सितारों ने दी गणेशोत्सव की शुभकामनाएं, इन सितारों के घर पघारे 'बप्पा' ​

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश उत्सव में करें इस संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ, होगा हर संकट दूर

Ganesh Chaturthi Mantra 2021: मनोकामना के अनुसार गणेश चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर बाधा होगी दूर

Latest Bollywood News