मुंबई: 'बाहुबली' स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की मूवी 'साहो' का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये 30 अगस्त को रिलीज होगी। इससे पहले मूवी के कई पोस्टर और गाने रिलीज हो चुके हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी रहे हैं। श्रद्धा और प्रभास का एक और पोस्टर दर्शकों के सामने आया है, जिसमें प्यार के साथ-साथ बदले की भावना भी दिखाई दे रही है।
फिल्म के नए पोस्टर में श्रद्धा और प्रभास एक-दूसरे के काफी क्लोज नज़र आ रहे हैं। प्रभास पूरी तरह से श्रद्धा की बांहों में खोए हैं, लेकिन श्रद्धा की आंखों में बदले की भावना साफ-साफ दिखाई दे रही है और उनके हाथ में गन भी है।
हालांकि, इस पोस्टर को देखकर आपको 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म की याद आ जाएगी, क्योंकि यह रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय के पोज से काफी हद तक मिलता-जुलता है।
इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश जैसे उम्दा कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रोमांस के साथ एक्शन, स्टंट्स और थ्रिलर का भरपूर डोज देखने को मिलेगा।
300 करोड़ से ज्यादा में बनी फिल्म
दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म भारत में अब तक की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया।
पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन दो बड़ी फिल्में 'बाटला हाउस' और 'मिशन मंगल' की भी रिलीज की तारीख एक होने की वजह से 'साहो' की रिलीज को आगे बढ़ाकर 30 अगस्त कर दिया।
Also Read:
Mission Mangal vs Batla House: जॉन की 'बाटला हाउस' पर भारी पड़ी अक्षय की 'मिशन मंगल', जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कंगना रनौत से इन्सपायर हैं तापसी पन्नू, देखिए ये वीडियो
Latest Bollywood News