एस एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR से जूनियर एनटीआर का लुक आखिरकार रिलीज हो गया है। जूनियर एनटीआर भीम की भूमिका में फिल्म में नजर आने वाले हैं, उनके लुक का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। सुबह से ही ट्विटर पर #BheemManiaBegins, #KomaramBheemNTR, ROAR OF RAMARAJU और #SeethaRAMaRajuCHARAN ट्रेंड कर रहा है। दर्शकों के उत्साह के बीच निर्माताओं ने जूनियर एनटीआर का लुक रिवील कर दिया है। हालांकि लुक 11 बजे रिलीज होना था, मगर आधे घंटे की देरी से लुक दर्शकों के सामने लाया गया।
एक्टर राम चरण ने जूनियर एनटीआर का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है-
फिल्म में एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस और कई अन्य कलाकार भूमिका निभा रहे है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है।
जानिए कब रिलीज होगी एस एस राजामौली की बड़ी फिल्म 'आर आर आर'
'आरआरआर' को डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट्स बैनर के तले बनाया गया है। फिल्म में एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस और कई अन्य कलाकार भूमिका निभा रहे है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है।
Image Source : JR NTRRRR से जूनियर एनटीआर का दमदार लुक हुआ रिलीज
फिल्म कई अन्य भारतीय भाषाओं के साथ तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ के लिए तैयार है।
Latest Bollywood News