A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Roohi Box Office Collection Day 2: जाह्नवी कपूर की फिल्म ने दूसरे दिन किया 2 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

Roohi Box Office Collection Day 2: जाह्नवी कपूर की फिल्म ने दूसरे दिन किया 2 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की मूवी 'रूही' को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि दूसरे दिन...

Roohi box office collection day 2 - India TV Hindi Image Source : TWITTER: @TARAN_ADARSH जाह्नवी की फिल्म ने दूसरे दिन किया 2 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के करीब 1 साल बाद सिनेमाघरों में बड़ी फिल्म रिलीज हुई है। जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की मूवी 'रूही' को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि दूसरे दिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन घट गया है। 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, रूही ने दूसरे दिन यानि शुक्रवार को 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने दो दिन में कुल 5.31 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

तरण आदर्श ने कल ट्विटर पर जानकारी दी थी कि फिल्म को ओपनिंग डे पर कितना रिस्पॉन्स मिला है। 

जाह्नवी कपूर की 'रूही' देख भावुक हुए पिता बोनी कपूर, कहा - श्रीदेवी होतीं तो उन्हें बेटी पर गर्व होता

बता दें कि दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित हॉरर कॉमेडी 'रूही' को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है। वहीं, बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार दिनेश विजान 'बदलापुर', 'बाला' और 'स्त्री' सहित कई फिल्मों का निर्माण किया है।

जाह्नवी कपूर इस फिल्म के अलावा 'दोस्ताना 2' में नज़र आएंगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और लक्ष्य लालवानी भी लीड रोल में हैं। वहीं, राजकुमार राव की बात करें तो वो जल्द ही 'बधाई दो' में नज़र आएंगे, जिसमें भूमि पेडनेकर भी हैं। इसके अलावा वो एक और मूवी में कृति सेनन के साथ नज़र आएंगे। 

Latest Bollywood News