फरवरी में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और फराह खान (Farah Khan) ने घोषणा की थी कि दोनों साथ मिलकर कोई एक्शन-कॉमेडी फिल्म लाने वाले हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 1982 की सुपरहिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' (Satte Pe Satta) का रीमेक बनाना चाहते हैं। हालांकि इसमें एक ट्विस्ट भी है।
फिल्ममेकर्स से जुड़े किसी सूत्र ने डीएनए को बताया- ''पिछले कुछ साल से सत्ते पे सत्ते के रीमेक को लेकर केस में लड़ाई चल रही है। आशा करते हैं कि यह जल्दी खत्म होगी।'' सूत्र ने आगे कहा- ''रोहित को जब तक फिल्म के राइट्स नहीं मिल जाते, वह तब तक इस फिल्म को आगे नहीं बढ़ाएंगे। किसी भी फिल्म का रीमेक बनाने से पहले वह ऐसा ही करते हैं।''
इस साल फरवरी में फराह ने कंफर्म किया था कि वह रोहित के लिए फिल्म डायरेक्ट करेंगी। उन्होंने BT को कहा था- ''कभी-कभी जो आपने नहीं सोचा होता, वह भगवान आपसे करवा देते हैं। रोहित को मैं भाई की तरह मानती हूं और उनके काम करने के तरीके की बहुत इज्जत करती हूं। मैं वादा कर सकती हूं कि फिल्म बहुत मनोरंजक होगी। मैं इस फिल्म के लिए रोल...कैमरा... बोलने का इंतज़ार नहीं कर पा रही हूं।''
रोहित ने कहा था- ''हमारे बैनर के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि फराह फिल्म डायरेक्ट कर रही हैं। वह बहुत टैलेंटेड और हार्ड वर्किंग हैं। मैं उनके साथ काम शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।''
Latest Bollywood News