मशहूर अभिनेता आर माधवन ने अभी तक अपने अभिनय से लोगों को हैरान किया अब वो राइटर और निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। आर माधवन बतौर निर्देशक फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ से डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ जो इतना शानदार है कि आपकी आंखें छलक जाएंगी। इस फिल्म के लिए आर माधवन ने खूब मेहनत की है और अलग अलग देशों में जाकर रिसर्च की है। इस फिल्म में अभिनेता शाहरूख खान (तमिल संस्करण में अभिनेता सूर्या) का कैमियो है, यह फिल्म अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित है।
फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के ट्रेलर से लग रहा है कि यह फिल्म सस्पेंस थ्रिलर होगी। यह कहानी अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन की है। यह सच्ची कहानी है, साल 2019 में वैज्ञानिक नंबी को मोदी सरकार ने पद्मभूषण से सम्मानित किया है। फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।
नंबी नारायणन खुद इस फिल्म से लगातार जुड़े रहे और उनकी बिखरी हुई तमाम कहानियों को समेटकर आर माधवन ने फिल्म बनाई है। ट्रेलर इतना कमाल का है कि देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस ट्रेलर की तारीफ प्रियंका चोपड़ा से लेकर महेश बाबू समेत तमाम सितारों ने की है।
देखिए ट्रेलर:
Latest Bollywood News