A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विद्या बालन की फिल्म में नजर आएंगी RJ मलिष्का

विद्या बालन की फिल्म में नजर आएंगी RJ मलिष्का

विद्या बालन पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी 'तुम्हारी सुलु' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी इस फिल्म में एक नया नाम जुड़ गया है। दरअसल इस फिल्म से लोकप्रिय आर.जे. मलिष्का बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मलिष्का फिल्म में भी...

vidya malishka- India TV Hindi vidya malishka

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी 'तुम्हारी सुलु' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी इस फिल्म में एक नया नाम जुड़ गया है। दरअसल इस फिल्म से लोकप्रिय आर.जे. मलिष्का बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मलिष्का फिल्म में भी एक रेडियो जॉकी का किरदार ही निभा रही हैं। मलिष्का ने कहा, "मैं विद्या से पहली बार सेंट जेवियर्स कॉलेज में मिली थी, जब मैं कुछ नहीं थी और वह पहले ही मल्हार महोत्सव के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन समितियों का नेतृत्व कर रही थीं। उनके साथ मेरी कई यादें हैं और वह बहुत प्यारी हैं और वह सकारात्मक लोगों में से हैं।"

विद्या को राजकुमार हिरानी की फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' के लिए आरजे की भूमिका के लिए मलिष्का ने ही प्रेरित किया और अब वह टी-सीरीज और एलीपिस एंटरटेंमेंट की आगामी फिल्म में अभिनय करेंगी। अब इस डार्क कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे जॉनी डेप

मलिष्का ने कहा, "विद्या और मैं एक-दूसरे की जिंदगी में वापस आए हैं। मुझे खुशी है कि मुझे इस खूबसूरत मजेदार फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अतुल कसबेकर और तनुज गर्ग ने बुलाया।" अभिनेता मानव कौल और नेहा धूपिया भी सुरेश त्रिवेणी निर्देशित फिल्म में दिखाई देंगे। भूषण कुमार द्वारा निर्मित 'तुम्हारी सुलु' दुनिया भर में 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News