नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से आनन-फानन में शादी कर ली। खबर आ रही है कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं इसलिए जल्दबाजी में ये शादी कर दी गई। ये शादी बुधवार को हुई। रिया की बहन राइमा सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर करके पुष्टि कर दी है कि रिया की शादी हो गई।
पुणे में बंगाली रीति-रिवाज से रिया और शिवम ने सात फेरे लिए। ये शादी परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में कर दी गई। रिया और शिवम लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। रिया अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड शिवम के साथ तस्वीरें अपलोड करती थीं।
रिया फिलहाल एकता कपूर के वेब सीरीज रागिनी एमएमएस 2.2 की शूटिंग कर रही हैं। रिया ने कई फिल्मों मे काम किया है। जिसमें स्टाइल, दिल विल प्यार व्यार, तेरे मेरे फेरे और झनकार बीट्स शामिल है। रिया ने बॉलीवुड के अलावा कई बंगाली फिल्मों में भी अभिनय किया है।
रिया मशहूर कॉमेडी एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी और एक्ट्रेस सुचित्रा सेन की पोती हैं।
बिग बॉस में शामिल होंगी रिया सेन?
फिल्म रिव्यू- बरेली की बर्फी खाकर भूल जाएंगे बरेली का झुमका
Latest Bollywood News