बॉलीवुड स्टार्स और कपल रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा और सोनाक्षी सिन्हा ने सोमवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। रितेश और जेनेलिया ने वैक्सीनेशन के बाद कहा कि इस राक्षस (कोविड-19) से साथ मिलकर लड़ाई करते हैं। वहीं, सोनाक्षी ने कहा कि वैक्सीन का मतलब है विक्ट्री (विजय)।
रितेश और जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीका लगवाते हुए फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'टीका लगवा लिया.. चलिए इस राक्षस से एक साथ लड़ते हैं। #vaccinationdone #vaccination'
पत्नी के सामने प्रीति जिंटा से बात करना रितेश देशमुख को पड़ा भारी, जेनेलिया ने अब बताया घर लौटने के बाद क्या हुआ?
आपको बता दें कि रितेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने 9 मई को मदर्स डे पर अपनी मां के साथ बैडमिंट खेलते हुए वीडियो साझा किया था।
इससे पहले कोविड की बढ़ती दूसरी लहर के बीच अपने प्रशंसकों का मूड हल्का करने के लिए रितेश और जेनेलिया ने वीडियो पोस्ट किया और प्रशंसकों को हैप्पी गुड़ी पड़वा कहने के साथ ही नए साल की शुभकामनाएं दीं। वीडियो में 1975 की फिल्म 'धर्मात्मा' से लोकप्रिय ट्रैक 'क्या खोह लगती हो' चलता सुनाई दे रहा है और इस गाने के साथ दंपति गुनगुनाता नजर आ रहा है।
जेनेलिया ने वीडियो को कैप्शन देते हुए कोविड का भी जिक्र किया और कहा कि इस कठिन समय ने हमें कुछ भी सिखाया है और यह आपके प्रियजनों के साथ समय बिताने का समय भी है।
Latest Bollywood News