A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा ने पिता विलासराव देशमुख को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद

रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा ने पिता विलासराव देशमुख को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने अपने पिता वेलासराव देशमुख को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

ritesh deshmukh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ RITEISHD रितेश देशमुख 

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने रितेश के दिवंगत पिता विलासराव देशमुख की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है। दोनों एक्टर्स अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुकता से भरे फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। एक्टर की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो को देखकर उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो गए है।  ​

अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया की ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी से हो रही है शादी ?

एक और वीडियो शेयर करते हुए रितेश ने लिखा है-"मैं आपसे हर रोज बात करता हूं पापा। मुझे पता है कि आप मुझे सुनते हैं।"

इस वीडियो में रितेश अपने पिता विलासराव देशमुख के कुर्ते और जैकेट को पहले निहारते हैं। इसके बाद वो उन कपड़ों को इस तरह से छूते हैं मानों पिता को महसूस करने की कोशिश कर रहे हों। फिर भावुक अंदाज में रितेश उस कुर्ते की बांह में हाथ डालकर उसे अपने सिर पर रख लेते हैं। भावुकता के इन पलों में रितेश उस कुर्ते और जैकेट को इस तरह से गले लगाते हैं मानो वे अपने पिता के ही गले लग रहे हों। बैकग्राउंड में फिल्म अग्निपथ का गाना 'अभी मुझमें कहीं बाकी थोड़ी सी है जिंदगी' चल रहा है, जो रितेश के भावों पर पूरी तरह से फिट बैठ रहा है। 

इसके अलावा जेनेलिया ने भी अपने दिवंगत ससुर को याद करते हुए एक पोस्ट किया। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मुझे पता है कि यह नज़र हम सभी पर है, जाहे आप जहां भी हों। क्योंकि हमारे प्रियजन वास्तव में हमें कभी नहीं छोड़ते हैं।
वे हमें प्यार करते रहते हैं, हमारी देखभाल करते हैं और हमें सही रास्ता दिखाते हैं'। 

महज दो घंटों में रितेश देशमुख की ओर से शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब तक इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। रितेश के इंस्टाग्राम अकाउंट का कमेंट सेक्शन इमोशनल इमोजीस से भर गया है। 

रितेश के पिता विलासराव देशमुख कांग्रेस के बड़े नेता थे, जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार में मंत्री भी रहे थे। साल 2012 में 14 अगस्त के दिन उनका निधन हो गया था। रितेश अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद करते हुए पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें- 

उर्मिला मातोंडकर पर कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप, जांच के आदेश

'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' : तकनीकी पक्ष पर कमजोर मगर अजय देवगन के फैंस के लिए हिट है फिल्म

'इंडियन आइडल 12' के 12 घंटे फिनाले में 200 गाने गाए जाएंगे

Latest Bollywood News