A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऋषि कपूर ने इन गुमनाम हीरोइनों संग भी फिल्मों में किया काम, किस एक्ट्रेस को पहचानते हैं आप

ऋषि कपूर ने इन गुमनाम हीरोइनों संग भी फिल्मों में किया काम, किस एक्ट्रेस को पहचानते हैं आप

ऋषि कपूर ने करीब पांच दशक के अपने करियर के दौरान 45 से ज्यादा अभिनेत्रियों संग फिल्मों में काम किया है।

Rishi Kapoor - India TV Hindi ऋषि कपूर ने 45 से ज्यादा अभिनेत्रियों संग काम किया है

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। करीब पांच दशक के अपने करियर के दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। एक प्रेमी और रोमांटिक हीरो के तौर पर मशहूर हुए ऋषि ने स्क्रीन पर श्रीदेवी, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित और जूही चावला सहित 45 से ज्यादा अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर की है। उनके रोमांटिक गाने तो आज भी मशहूर हैं। लेकिन अभिनेता ने ऐसी एक्ट्रेसेस के साथ भी मूवीज की हैं, जो अब फिल्मों में कम सक्रिय हैं या फिर गुमनामी के अंधेरे में जा चुकी हैं।

इन गुमनाम अभिनेत्रियों संग ऋषि कपूर ने किया काम

काजल किरण

काजल किरण और ऋषि कपूर 'हम किसी से कम नहीं' फिल्म में साथ नज़र आए थे। इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी को नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था। काजल करीब 40 फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस और गेस्ट नज़र आईं, लेकिन 1990 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

मीनाक्षी शेषाद्री

कई पुरस्कार पाने वाली 'दामिनी' के अलावा, ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि 'घायल', 'हीरो', 'शहंशाह' और 'घटक' जैसी कई फिल्मों में एक साथ दिखाई दिए। अमेरिका में रह रही इस अभिनेत्री कुछ साल पहले अचानक ऋषि से मिलने पहुंची थीं। ऋषि ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वो अभिनेत्री को एक मिनट के लिए पहचान ही नहीं पाए थे।

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर कर बताया क्यों कभी ऋषि कपूर से मिलने नहीं गए अस्पताल

शोमा आनंद

ऋषि कपूर ने शोमा आनंद संग 1976 में 'बारूद' फिल्म में काम किया था। ये मूवी सुपरहिट हुई थी। इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और 'हम पांच' और 'शरारत' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं। शोमा टीवी अभी भी स्क्रीन पर काम करती हैं, लेकिन फिल्मों में कम नज़र आती हैं।

किम यशपाल

ऋषि कपूर ने किम यशपाल संग 'नसीब' फिल्म में काम किया है। मिथुन चक्रवर्ती की हिट मूवी 'डिस्को डांसर' में 'जिमी जिमी आजा आजा' गाने में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा उन्होंने कई आइटम नंबर किए, जो दर्शकों को पसंद आए।

वर्षा उसगांवकर

रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर ने वर्षा उसगांवकर के साथ 'हनीमून' फिल्म में काम किया है। इसके अलावा वो मराठी फिल्मों में सक्रिय हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। 

जेबा बख्तियार

ऋषि कपूर ने जेबा बख्तियार संग 'हिना' फिल्म में एक्टिंग की। ये मूवी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और उस समय हिट भी हुई थी। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

संजय दत्त ने ऋषि कपूर की स्मृति में लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट

फराह नाज

ऋषि कपूर ने फराह नाज संग नसीब अपना अपना, नकाब, हमारा खानदान, घर घर की कहानी जैसी फिल्मों में काम किया है। फराह फेमस एक्ट्रेस तब्बू की बहन हैं। उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। इसके बाद 2004 में रिलीज हुई हलचल फिल्म से फिर से बॉलीवुड में वापसी की। 

बख्तावर खान

बख्तावर खान को सोनम से नाम से जाना जाता है। ऋषि ने 'विजय' फिल्म में उनके साथ काम किया था। 1994 के बाद सोनम ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। 

रुखसार रहमान

ऋषि कपूर ने रुखसार रहमान संग 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'इंतहा प्यार की' में काम किया था। इसके बाद वो कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं।

ऋषि ने इन मशहूर अभिनेत्रियों संग किया काम

नीतू सिंह

इस मामले में वे अपने रोमांस को वास्तविक जीवन में ले गए। 'कभी-कभी', 'खेल खिलाड़ी में', 'अमर अकबर एंथनी' और 'जहरीला इन्सान' जैसी फिल्मों में काम किया और उनकी सिजलिंग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफ-स्क्रीन रोमांस में बदल गई। नीतू सिंह ने ऋषि कपूर की पत्नी बनने के लिए अभिनय छोड़ दिया। उनका गाना 'एक मैं और एक तू', 'खेल खेल में' पीढ़ियों से पसंदीदा बना हुआ है।

करीना कपूर ने शेयर की ऋषि कपूर और ससुर मंसूर अली खान पटौदी की तस्वीर, कहा- दो शेर

डिम्पल कपाड़िया

बॉलीवुड में एक हीरो के रूप में ऋषि कपूर की पहली भूमिका डिंपल कपाड़िया के साथ 'बॉबी' में थी और इसमें उन्होंने साबित कर दिया कि वो एक ऐसे प्रेमी लड़के हैं जिसे हर लड़की पाना चाहती है।

श्रीदेवी

ऋषि कपूर और श्रीदेवी शायद बॉलीवुड में एक सबसे अच्छी जोड़ी के रूप में जाने जाएंगे! हालांकि 'नगीना', 'चांदनी' और 'बंजारन' शीर्षक भूमिकाओं में श्रीदेवी के साथ नायिका केंद्रित फिल्में थीं, लेकिन उनकी केमिस्ट्री अच्छी रही। उनका गाना 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' हमेशा हिट रहने वाला गाना है।

जया प्रदा

वह लगातार सह-कलाकार रहीं। ऋषि और जया प्रदा एक साथ 'सिंदूर', 'घर घर की कहानी', 'घराना' और 'धरतीपुत्र' सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 'सरगम' का 'ढपवालीवाले ढपली बाजा' गाना बहुत मशहूर हुआ।

टीना मुनीम

'कर्ज' में ऋषि कपूर ने टीना मुनीम के साथ काम किया। फिल्म का हर गीत सुपरहिट है। और फिल्म एक ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी।

सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर को खूबसूरत तस्वीर बनाकर दीं श्रद्धांजलि

मौसमी चटर्जी

ऋषि कपूर-मौसमी चटर्जी की जोड़ी वाली कुछ लोकप्रिय फिल्मों में 'जहरीला इन्सान', 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' और 'दो प्रेमी' शामिल हैं। किशोर कुमार का ट्रैक 'ओ हंसिनी' जिसमें ऋषि और मौसमी थे, एक जबरदस्त हिट गाना बना और आज भी बॉलीवुड के सबसे अच्छे रोमांटिक गानों में गिना जाता है।

पूनम ढिल्लन

पूनम और ऋषि ने अस्सी के दशक की एक और लोकप्रिय जोड़ी बनाई। उन्होंने 'सीतामगर', 'ये वादा रहा', 'जमाना', 'बीवी ओ बीवी', 'एक चादर मेल सी', और 'तवायफ' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया।

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर 'साहिबान', 'याराना' और 'प्रेम ग्रंथ' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पिछले साल जब माधुरी ने ऋषि कपूर को जन्मदिन की बधाई दी तो अभिनेता ने जवाब दिया था:"शुक्रिया माधुरी। मुझे आपके साथ एक सुपरहिट फिल्म बनानी है, जो मेरा मिशन है।"

जूही चावला

ऋषि और जूही ने 'बोल राधा बोल', 'रिश्तो तो हो ऐसा', 'घर की इज्जत' और 'साजन का घर' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है। जूही के साथ ऋषि कपूर अपने जीवन की अंतिम फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कर रहे थे, जिसे वह पूरा नहीं कर पाए ।

इनके अलावा ऋषि कपूर ने सिमी ग्रेवाल, हेमा मालिनी, रीना रॉय, जीनत अमान, परवीन बाबी, शबाना आजमी, रंजीता कौर, संगीता बिजलानी, राखी गुलजार, रेखा, दिव्या भारती, नीलम कोठारी, अमृता सिंह, तब्बू, दीप्ति नवल, योगिता बाली, राधिका शरद कुमार, पद्मिनी कोल्हापुरी, मंदाकिनी, उर्मिला मतोंडकर और रवीना टंडन संग भी काम किया है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News