मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को अब तक की उनकी सभी फिल्मों में अलग और अनोखे किरदार निभाते हुए देखा गया है। उन्होंने सभी भूमिकाओं से दर्शकों को हैरान किया है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि कई हस्तियां भी उनके काम की दीवानी हैं। हाल ही में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने काम के प्रति समर्पण के लिए रणदीप की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें उनसे किसी कलाकार के अंदाज में पूरी तरह ढलने और किसी किरदार को कैसे निभाया जाए यह सीखना चाहिए।
बता दें कि रणदीप ने इससे पहले ऋषि के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने 65 वर्षीय अभिनेता का वर्णन 'असली रॉकस्टार' के रूप में किया था। ऋषि ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त हुए कहा, "धन्यवाद। किसी को भी किसी किरदार की तरह दिखने और भूमिका निभाने का तरीका आपसे सीखना चाहिए। आप प्रेरणादायक हैं।" (अबु सलेम से हुआ था इस अभिनेत्री को प्यार, आवाज पर ही हो गई थीं फिदा)
रणदीप ने अपनी भूमिकाओं के लिए हमेशा अतिरिक्त प्रयास किया है, चाहें वह उनकी 'सरबजीत' की शीर्षक भूमिका हो या अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' का किरदार। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित हैं, जो 1897 में उत्तर-पश्चिम फ्रंटियर प्रांत में ब्रिटिश भारतीय सेना और अफगान ओराक्जई जनजातियों के बीच लड़ी गई थी।
Latest Bollywood News