नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढ़ा इन दिनों उमंग कुमार की आगामी फिल्म 'सरबजीत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में रिचा ने कहा है कि फिल्म की तुलना में उन्हें असल जीवन की घटनाएं अधिक रुचिपूर्ण लगती हैं। फिल्म 'सरबजीत' भारतीय किसान सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित है, जिन्हें पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोषी करार दिया गया था और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी।
इसे भी पढ़े:- हेलन के जीवन से अलग है ‘कैबरे’ की कहानी
'सरबजीत' फिल्म के गीत 'तुंग लक' के लांच पर गुरुवार को रिचा ने कहा, "मुझे फिल्म के बजाय असल जीवन में अधिक रुचि है। इसलिए,जब भी असल जीवन की किसी घटना पर फिल्म बनती है, तो मेरे लिए यह अधिक उत्साह की बात होती है।"
रिचा ने कहा, "मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे असल जीवन के किरदार सरबजीत की पत्नी की भूमिका निभाने का अवसर मिला।"
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में निभाए नगमा खातून के किरदार से तुलना पर ऋचा ने कहा, "सरबजीत की पत्नी साधारण थी। दोनों किरदारो में एक ही समानता थी कि वह समय के साथ बूढ़ी होती हैं।"
ऋचा ने कहा कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की नगमा काफी तेज, उग्र और मुंहफट थी, लेकिन सुखप्रीत शांत और साधारण महिला है। वह अपने सास-ससुर और बच्चों की जिम्मेदारी उठाती है।
इस फिल्म में रिचा के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। उमंग की फिल्म 'सरबजीत' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Latest Bollywood News