A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर पिता का वीडियो पोस्ट करके मांगी मुंबई पुलिस से मदद

रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर पिता का वीडियो पोस्ट करके मांगी मुंबई पुलिस से मदद

रिया ने अपने सिक्योरिटी गार्ड का वीडियो भी पोस्ट किया है और मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

RHEA CHAKRABORTY, RIYA CHAKRAVARTY, SUSHANT SINGH RAJPUT- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM - RHEA रिया चक्रवर्ती ने मांगी मुंबई पुलिस से मदद

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ जारी है। इस बीच रिया चक्रवर्ती का नाम ड्रग्स लेने और खरीदने में भी आया है। सुशांत के निधन की वजह से रिया चक्रवर्ती से लोग काफी नाराज हैं, जहां सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना हो रही है, वहीं उनके घर के बाहर भी मीडिया का जमावड़ा है। रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो पोस्ट करके मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। 

रिया ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें दिख रहा है कि तमाम मीडियाकर्मी रिया चक्रवर्ती के पिता को घेरकर सवाल पूछने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे बचते बचाते उनके पिता घर के अंदर आते हैं। वीडियो के कैप्शन में रिया ने लिखा है- 

''यह बिल्डिंग मेरे बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर है। इस वीडियो में जो शख्स है वो मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) हैं। हम ईडी, सीबीआई और विभिन्न जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे और मेरे परिवार के जीवन को खतरा है। हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया है और यहां तक कि वहां भी गए, कोई मदद नहीं मिली। हमने जांच अधिकारियों को सूचित किया है कि उन तक पहुंचने में हमारी मदद करें, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। हम केवल सहायता के लिए कह रहे हैं, विभिन्न एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए जिन्होंने हमें जांच के लिए बुलाया है। मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि कृपया सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम इन जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें। कोविड के समय में, इन बुनियादी लॉ एंड ऑर्डर की जरूरत है। धन्यवाद।''

सुशांत सिंह राजपूत केस: बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्श खंगालेग नारकोटिक्स

रिया ने अपने घर के सिक्योरिटी गार्ड का भी एक वीडियो पोस्ट किया है और जिसमें उनका गार्ड बता रहा है कि मीडिया ने किस तरह उन्हें मारा। वीडियो के कैप्शन में रिया ने लिखा है- ''राम पिछले 10 वर्षों से मेरे घर के चौकीदार हैं, उन्हें चोट लगी है, उन्हें मीडिया ने मारा था। मीडिया के लोगों ने मेरे भवन परिसर में प्रवेश किया और सुरक्षा गार्ड और मेरे पिता को चोट पहुंचाई।
क्या यह अपराध नहीं है?
इसके लिए कौन जिम्मेदार है ?
क्या कोई कानून है?
क्या संबंधित अधिकारी कृपया ध्यान देंगे, इस इमारत में बच्चे और बुजुर्ग भी रहते हैं।
या यह वह सिस्टम है जिसमें हम रहते हैं?''

बेखौफ प्लेन उड़ाते सुशांत का पुराना वीडियो अंकिता लोखंडे ने किया शेयर, फैंस से पूछा ये सवाल

Watch: टीवी एक्टर करण वाही ने पूछा ऐसा सवाल, सुशांत बोल पड़े- 'तू बहुत बेवकूफ है यार'

Latest Bollywood News