रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर उनके वकील का बयान- ड्रग एडिक्ट से प्यार की सजा मिली
रिया चक्रवर्ती को 3 दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने 3 दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। रिया की गिरफ्तारी एनडीसीपी एक्ट के सेक्शन 8सी, 20 बी, 27 ए, 29 और 29 के तहत हुई है। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और मैनेजर सैमुअल मिरांडा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। रिया की गिरफ्तारी के बाद रिया के वकील के बयान सामने आया है।
रिया के वकील का कहना है कि एक औरत को कई सारी एजेंसिया मिलकर परेशान कर रही हैं। रिया को ड्रग एडिक्ट से प्यार की सजा मिली है जो मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहा था। सतीश मानशिंदे ने अपने बयान में रिया की गिरफ्तारी को नकली न्याय कहा है। उन्होंने ये भी कहा कि वो (सुशांत) 5 मनोचिकित्सक से अपना इलाज करवा रहा था और ड्रग्स और गैरकानूनी दवाइयां लेने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।
सुशांत सिंह राजपूत केस: तीन वजहें जिनके चलते NCB के सामने टूट गईं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती को NCB ने इन धाराओं के तहत किया गिरफ्तार, जानिए कितने साल की मिल सकती है सजा
रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तार होते ही सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का आया ये ट्वीट
सतीश मानशिंदे की अगुवाई वाली उनकी कानूनी टीम ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की यह कहते हुए आलोचना की कि चूंकि उन्हें एक ड्रग एडिक्ट से प्यार था, इसलिए एक अकेली लड़की को परेशान किया जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के लेनदेन में उनके शामिल होने को लेकर तीन दिनों तक कड़ी पूछताछ करने के बाद रिया को गिरफ्तार किया।
रिया चक्रवर्ती का प्रतिनिधत्व कर रहे मानशिंदे ने कहा, "केंद्रीय एजेंसियों द्वारा एक अकेली औरत को महज इस वजह से परेशान किया जा रहा है क्योंकि उन्हें एक ऐसे इंसान से प्यार था जो खुद ड्रग एडिक्ट था और मुंबई के पांच जाने-माने मनोचिकित्सकों की देखरेख में पिछले कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहा था और जिसने अवैध दवाओं व ड्रग्स के इस्तेमाल के चलते बाद में सुसाइड कर लिया।"
मीडिया को दिए अपने बयान में मानशिंदे ने मुंबई पुलिस के पास अपने मुवक्किल द्वारा दायर की गई नई शिकायत पर भी बात की और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एफआईआर को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया है।
सोमवार को एनसीबी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद रिया चक्रवर्ती बांद्रा पुलिस स्टेशन सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची। सुशांत के लिए फर्जी मेडिकल पर्चे उपलब्ध कराने को लेकर प्रियंका सहित अन्य के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद एक्टर के पिता के वकील विकास सिंह का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि रिया जांच को गुमराह कर रही है।