हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उनके घर का बिजली का बिल उम्मीद से ज्यादा आ रहा है। अब रेणुका शहाणे ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और सवाल पूछा है कि अचानक बिजली का बिल कई गुना ज्यादा कैसे बढ़ सकता है।
रेणुका शहाणे ने ट्वीट किया, 'मेरा बिजली का बिल मई में 5510 रुपये आया। फिर जून में 29,700 रुपये। इस बिल में आपने मई और जून दोनों महीने का जोड़ दिया, लेकिन आपने मई महीने का बिल 18080 रुपये दिखाया है.. मेरा बिल 5510 से 18080 कैसे हो गया? रेणुका का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे पहले तापसी पन्नू ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ट्विटर पर बिजली के बढ़े हुए बिल की स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए थे। हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये उस घर का बिल है, जहां कोई रहता नहीं है। सिर्फ हफ्ते में एक बार उस फ्लैट को खोला जाता है, सफाई करने के लिए।
Latest Bollywood News