A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा नए साल के पहले पोस्ट में हुए भावुक, खुद बताया जाते जाते क्या सिखा गया 2020

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा नए साल के पहले पोस्ट में हुए भावुक, खुद बताया जाते जाते क्या सिखा गया 2020

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने नए साल पर पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है।

Remo D'Souza- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/REMO D'SOUZA Remo D'Souza

रेमो डिसूजा ने नए साल का स्वागत कुछ तस्वीरों के साथ किया।  रेमो ने दो तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इन दो तस्वीरों में से एक तस्वीर अस्पताल की है तो दूसरी नए साल के जश्न की। इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए मशहूर कोरियोग्राफर ने अपने दिल की बात कही। रेमो ने इस पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया कि उन्होंने 2020 से क्या सीखा। 

नए साल की पार्टी में अनुष्का शर्मा का पति विराट कोहली इस तरह ध्यान रखते आए नजर, देखिए INSIDE तस्वीरें

रेमो डिसूजा ने पोस्ट में लिखा- '2020 समाप्त हो गया है। इस साल मैंने सीखा कि हम लोगों के पास सिर्फ एक ही जिंदगी है। इसलिए एक दूसरे से प्यार करो। नफरत की जरूरत नहीं है। मैं एक बार फिर से सभी डॉक्टर्स का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा अच्छा इलाज किया। इसके साथ ही मॉम, बहन, भाई, दोस्तों और बेटे को भी थैंक्यू कहना चाहता हूं।'

रेमो का ये पोस्ट वायरल हो रहा है जिस पर उनके फैंस के अलावा सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं। कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने कमेंट किया- 'हैप्पी न्यू ईयर रेमो डिसूजा, हमेशा हेल्दी रहो और खुश रहो।' दरअसल, रेमो डिसूजा का ये पोस्ट उनके बीते हुए वक्त से जुड़ा हुआ है। जो उन्होंने अस्पताल में बिताए थे।  रेमो को 11 दिसंबर को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद 19 दिसंबर को डिस्चॉर्ज होकर वो घर लौटे।

नए साल पर सना खान ने पति के साथ शेयर की सुर्ख लाल रंग के लहंगे में तस्वीर, बोलीं- 'बेहतरीन रहा 2020 का अंत'

अस्पताल से घर लौटने के बाद रेमो ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर हार्ट अटैक वाले दिन उनके साथ क्या हुआ था।  रेमो ने ये इंटरव्यू अंग्रेजी वेबसाइड मिड डे को दिया। जिसमें उन्होंने उस दिन के बारे में एक एक जानकारी दी और बताया कि आखिर उस दिन हार्ट अटैक आने से पहले वो कैसा महसूस कर रहे थे। रेमो ने इंटरव्यू में कहा- 'रोज की तरह ही रूटीन था। मैंने अपना नाश्ता किया और जिम गया। मेरी पत्नी लिजेल और मेरा ट्रेनर एक ही है। जिम में ट्रेनर लिजेल को ट्रेनिंग दे रहा था,मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था।'

रेमो ने आगे कहा- 'इस दौरान मैंने ट्रेडमिल पर कुछ तेज चलना और फोम रोलर पर स्ट्रेचिंग किया। फिर मैं अपनी बारी की इंतजार कर रहा था। जैसे ही मेरा नंबर आया मैं उठ गया, लेकिन तभी मुझे सीने के बीचोंबीच दर्द का एहसास होने लगा। पहले मुझे लगा कि  शायद यह एसिडिटी के कारण है। इसके बाद मैंने पानी पीया लेकिन दर्द वैसा का वैसा ही रहा। इसके बाद मैंने ट्रेनर से कहा कि आज की ट्रेनिंग नहीं करते हैं।' 

'इसके बाद जब अस्पताल पहुंचा डॉक्टरों ने कहा कि ये मेजर हार्ट अटैक है। उन्होंने बताया मेरी दाहिनी धमनी में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज था। आमतौर पर, एक सामान्य इंसान का दिल 55 प्रतिशत पर काम करता है और जब मुझे अस्पताल ले जाया गया, तो यह केवल 25 प्रतिशत काम कर रहा था।  बहुत सारे लोग सोचते हैं कि मैं स्टेरॉयड लेता हूं, जो बिल्कुल भी सच नहीं है। मैं एक नेचुरल बॉडी में विश्वास रखता हूं।' 

 

Latest Bollywood News