नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म पिछले लंबे वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। यह 14 अप्रैल 2016 को जारी किया गया था। इसके बाद से ही दर्शकों इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। सचिन ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
इसे भी पढ़े:-
फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने कहा, अपने कैलेंडर में यह तारीख मार्क कर लीजिए। सचिन की फिल्म आ रही है 26 मई 2017 को। जहां एक तरफ सचिन के फैंस उनकी बायोपिक को देखने के लिए उत्सुक हैं, वहीं क्रिकेट और सिनेमाजगत की हस्तियों में भी उनकी इस फिल्म को काफी उत्सुकता है।
कुछ वक्त पहले आई सचिन की ऑटोबायोग्राफी 'प्लेइंग इट माई वे' को लेकर खास पसंद नहीं किया गया था। खासतौर पर ज्यादातर आलोचकों ने इसे पढ़ने के बाद निराशा जाहिर की थी। दरअसल कुछ लोगों का मानना था कि इसमें सचिन की जिंदगी के विवादों को नहीं उठाया गया है। अब उनकी इस फिल्म में उनकी निजी जिंदगी से जुड़े किस्सों को उठाया जाएगा या यह कहानी सिर्फ क्रिकेट मैदान तक ही सीमित रह जाएगी। इस बात का खुलासा तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही चलेगा।
वैसे कहा जा रहा है कि फिल्म में सचिन से जुड़ी कई रोचक बातें सामने आएंगी। बता दें इससे पहले भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धौनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एम एस धौनी: द अन्टोल्ड स्टेरी' भी रिलीज हो चुकी है। इसे दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था। अब देखना यह कि सचिन की इस फिल्म पर दर्शक क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Latest Bollywood News