CONFIRM: 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज डेट पर लगी मुहर, अब नहीं होगा कोई बदलाव
‘केजीएफ चैप्टर 2’ की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म तय तारीक यानी 14 अप्रैल 2022 को ही रिलीज होगी।
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है। हालांकि, फिल्म के डेट की घोषणा पहले भी हो चुकी है। बावजूद इसके अब जाकर इस पर मुहर लगाया गया है। 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली मल्टीस्टारर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
रणवीर सिंह की फिल्म '83' को हरी झंडी, क्रिसमस के मौके पर की जाएगी रिलीज
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की मानें तो ‘केजीएफ’ की टीम ने यह निर्णय लिया है कि वे इस डेट को नहीं बदलेंगे। यह फिल्म दुनियाभर में कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म में रॉकी के रूप में यश, अधीरा के रूप में संजय दत्त, रामिका सेन के रूप में रवीना टंडन और रीना के रूप में श्रीनिधि शेट्टी सहित कलाकारों की जानदार कास्टिंग की गई है। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है।
बता दें कि फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ को 21 दिसंबर 2018 को रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही फिल्म के दूसरे पार्ट की चर्चा शुरू हो गई थी। इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघर लंबे समय तक बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद शनिवार को महाराष्ट्र में भी इनके ओपनिंग का ऐलान हुआ। फिल्म के पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी।