A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अभिनय जगत में दिलचस्पी न होने के कारण भी रेखा को उठाना पड़ा था ये कदम

अभिनय जगत में दिलचस्पी न होने के कारण भी रेखा को उठाना पड़ा था ये कदम

रेखा आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। रेखा जितनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रही हैं उतनी ही सुर्खियां उन्होंने अपनी निजी के कारण भी बटोरी हैं। रेखा अपने फिल्मी करियर में 'बीवी हो तो ऐसी', 'दो अनजाने', 'सौतन की बेटी'...

Rekha

उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष किया, अपने परिवार को पालने के लिए कई फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाएं है। वर्ष 1984 में आई निर्देशक गिरीश कर्नाड की फिल्म 'उत्सव' में रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई। रेखा ने इसमें वसंतसेना नाम की एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो एक गरीब शख्स से रिश्ता बनाती है। इस फिल्म में शेखर सुमन और रेखा के बोल्ड सीन हैं। इसके लिए रेखा को आलोचना का भी शिकार होना पड़ा। इसके बाद वर्ष 1996 में आई फिल्म 'कामसूत्र' में रेखा ने कामसूत्र पढ़ाने वाली टीचर का रोल निभाया। लेकिन रेखा अभिनीत यह बोल्ड सीन्स से भरी एक ऐसी फिल्म थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई। इसे मीरा नायर ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था।

Latest Bollywood News