A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कल ही हमने उन्हें टीवी सीरियल ‘नामकरण’ में देखा, आज हो गया निधन

कल ही हमने उन्हें टीवी सीरियल ‘नामकरण’ में देखा, आज हो गया निधन

स्टार प्लस पर आने वाले महेश भट्ट के सीरियल ‘नामकरण’ में दयावंती नाम की महिला का किरदार निभाने वाली रीमा लागू ने आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

madhuriसिर्फ हीरो ही नहीं बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों की मां का रोल भी रीमा ने निभाया था। ‘हम आपके हैं’ कौन में माधुरी की मां का रोल रीमा ने किया था। दोनों के बीच फिल्माया गाना ‘माई नी माई मुंडेरे पे तेरे बोल रहा है कागा’ काफी मशहूर हुआ था। आमिर खान और जूही चावला की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ रीमा ने जूही चावला की मां का रोल निभाया था। फिल्म ‘संग्राम’ में रीमा ने करिश्मा कपूर की मां का रोल किया था।

आगे भी पढ़ें

Latest Bollywood News