reemaबड़े पर्दे पर रीमा बॉलीवुड के लगभग सारे सुपरस्टार्स की मां का किरदार निभा चुकी हैं। ‘मैंने प्यार किया’, ‘जुड़वा’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ में जहां रीमा ने सलमान की मां का रोल निभाया था, ‘वास्तव’ में संजय दत्त की मां का रोल निभाया था, वहीं ‘कल हो ना हो’ में शाहरुख की मां का रोल में दिखी थीं। ‘दिलवाले’ में रीमा अजय देवगन की मां बनी थीं। ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में रीमा अभिषेक बच्चन की मां के किरदार में थीं।
आगे पढ़िए जब माधुरी, करिश्मा और जूही चावला की मां बनी रीमा
Latest Bollywood News