कल ही हमने उन्हें टीवी सीरियल ‘नामकरण’ में देखा, आज हो गया निधन
स्टार प्लस पर आने वाले महेश भट्ट के सीरियल ‘नामकरण’ में दयावंती नाम की महिला का किरदार निभाने वाली रीमा लागू ने आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
reemaएक दिलचस्प बात यह भी है कि फिल्म ‘वास्तव’ में संजय दत्त की मां का किरदार निभाने वाली रीमा संजय से सिर्फ 2 साल ही बड़ी थीं।
आगे की स्लाइड में पढ़िएबॉलीवुड के हर सितारे की मां बन चुकी हैं रीमा