कल ही हमने उन्हें टीवी सीरियल ‘नामकरण’ में देखा, आज हो गया निधन
स्टार प्लस पर आने वाले महेश भट्ट के सीरियल ‘नामकरण’ में दयावंती नाम की महिला का किरदार निभाने वाली रीमा लागू ने आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
reemaरीमा ने सबसे ज्यादा ऑनस्क्रीन मदर का रोल सलमान खान के लिए किया है। एक वक्त ऐसा भी था जब लोग उन्हें सलमान की मां बुलाने लगे थे।
आगे पढ़िए जब रीमा को बनना पड़ा महज दो साल छोटे अभिनेता की मां