नई दिल्ली: हिन्दी सिनेमाजगत की दिवंगत अदाकारा निरूपा रॉय को जैसे आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड की मां माना जाता था। 70 और 80 के ऐसा दशक रहा था कि हर बड़े-बड़े सितारे की रूप में निरूपा रॉय को ही चुना जाता था। एक वक्त था जब मां के रुप में लोगों के जहन में सिर्फ निरूपा रॉय का ही चेहरा सामने आता था, ऐसे में रीमा लागू ने इतनी खूबसूरती से मां की भूमिका को पर्दे पर उतारा कि वह बॉलीवुड की नई चहीती मां बन गईं और नरूपा रॉय की उस स्थापित छवि को तोड़ डाला। इसके बाद सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त जैसे सितारों के लिए रीमा लागू को ही साइन किया जाने लगा। गौरतलब है दिग्गज अदाकारा रीमा लागू का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। उनके देहांत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी शोक में है।
रीमा पिछले काफी वक्त से बिमार चल रही थी, जिसके कारण उन्हें मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 59 वर्ष की उम्र में उन्होंने हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। रीमा कई फिल्मों में मां का किरदार निभाती हुई नजर आ चुकी हैं। उन्होंने एक ही किरदार को कई अलग-अलग रूपों में पर्दे पर उतारा है। रीमा के बारे में कहा जाता है कि उनका बचपन से ही अभिनय की ओर रुझान था।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी टीवी धारावाहिकों से की। हालांकि उन्हें हिन्दी सिनेमाजगत में पहचान सलमान खान की फिल्म 'मैने प्यार किया' से मिली। इस फिल्म में वह सलमान की मां के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह दबंग खान की मां के साथ दोस्त भी बनी दिखाई दीं। सलमान खान की ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू का हुआ निधन
अगली स्लाइड में भी पढ़े:-
Latest Bollywood News