'एयरलिफ्ट': 8 दिन में 88 करोड़ की धांसू कमाई, मिलिए रियल लाइफ के असली हीरो से
नई दिल्ली: अक्षय कुमार और निमरत कौर का शानदार अभिनय और 'एयरलिफ्ट' की दमदार कहानी की जुगलबंदी का असर बॉक्स ऑफिर पर शानदार रहा है,फिल्म ने पहले 8 दिनों में 88 करोड़ की कमाई कर
सनी मैथ्यू : रियल लाइफ के असली हीरो
मैथ्यू की पोती ने फेसबुक पर अपने दादाजी के बारे में बताया था कि अक्षय कुमार का फिल्म में जो रोल है वह कुछ लोगों पर आधारित है जिनमें से एक मेरे दादाजी भी थे। जिन्होंने 1 लाख 70 लोगों को सुरक्षित भारत पहुंचाया था। सभी भारतीय की मदद करने के लिए मेरे दादाजी ने अपने बारे में नहीं सोचा और अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। वह एक महान व्यक्ति थे उन्होंने हमेशा विनम्रता पर जोर दिया था। उन्होंने बहुतों के दिल को जीता और उन्होंने सारी जिंदगी दूसरों की मदद करते हुए निकाल दी। मैं चाहती हूं कि मैं भी उन जैसी ही बनूं। मुझे उनपर गर्व है।"
टोनी जशनमाल उस वक्त कमेटी के हेड थे जो भारतीयों को फूड प्रोवाइड कराती थी। एक इंटरव्यू में टोनी ने बताया था -, "भारत से कई फूड मर्चेंट हमारे संपर्क में थे और वे हमें जरूरी फूड प्रोवाइड करा रहे थे। हम चावल, तेल, चीनी, चाय और दाल सहित दस तरह के प्रोडक्ट्स के पैकेट बनवाते थे। यह पैकेट चार लोगों के परिवार के लिए आधे से एक महीने के लिए पर्याप्त थे।" टोनी ने यह भी बताया कि शुरुआती तीन-चार दिन दिक्कत आई, लेकिन इसके बाद दुबई में इंडियन बिजनेस काउंसिल ने भरपूर मदद की। इस मिशन में दुबई, कतर और बहरीन जैसी जगहों पर मौजूद भारतीय कमेटियां मदद के लिए आगे आईं।
के. टी. बी. मेनन: कुवैत के सबसे अमीर आदमी ने की मदद
भारतीय डिप्लोमेट के पी फेबियन ने बताया कि, "मुझे याद है। 2 अगस्त को के टी बी मेनन का फोन मेरे पास आया और कहा कि यदि भारतीयों को निकालने में फाइनेंस की दिक्कत आ रही है तो वे पेमेंट करने को तैयार हैं। के टी बी कुवैत में भारत के सबसे अमीर आदमी थे। उनकी उदारता दिल को छूती थी। अब वे हमारे बीच नहीं हैं और मैं नहीं जानता कि सरकार ने कभी उनका सम्मान किया या नहीं।"
अगली स्लाइड में पढ़ें रियल लाइफ के असली हीरो के बारे में