नई दिल्ली: अक्षय कुमार और निमरत कौर का शानदार अभिनय और 'एयरलिफ्ट' की दमदार कहानी की जुगलबंदी का असर बॉक्स ऑफिर पर शानदार रहा है,फिल्म ने पहले 8 दिनों में 88 करोड़ की कमाई कर शानदार रिकार्ड बना लिया है। अक्षय कुमार ने अपनी पिछली कई फिल्मों का रिकार्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई का रिकार्ड बनाया है और यह फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी।
क्या है फिल्म की कहानी और कौन है रियल लाइफ के असली नॉयक जानिए
फिल्म 'एयरलिफ्ट' की कहानी इराक-कुवैत के बीच 1990 में हुए युद्ध के बाद वहां मौजूद भारतीयों के वहां से बाहर निकलने के मिशन पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी अक्षय के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इस फिल्म में अक्षय एक बिजनसमेन के किरदार में नजर आए जो कुवैत में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित हैं। जो 1990-1991 में कुवैत में हुए युद्ध में भारतीयों के फंसे रहने पर आधारित है। 1990 में सभी भारतीयों को युद्धग्रस्त कुवैत से बाहर निकाला गया था। इस फिल्म के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन ने कहा कि इस मिशन में शामिल लोगों का विवरण बहुत अस्पष्ट है। लेकिन जब उन्होंने खोज शुरू की तो उन्हें दो लोगों सनी मैथ्यू और वेदी के बारे में पता चला। ये दोनो ही लोग एक गैरसरकारी कमेटी के सदस्य थे और इन्होंने रेस्क्यू काम को करने में मदद की थी। फिल्म में अक्षय का जो रोल है वह इन दोनो लोगों पर आधारित है।
कैप्टन विजय नायर: कैप्टन नायर उन तीन ऑफिसर में से एक थे जिन्होंने भारतीय लोगों को अमान से इंडिया लाया गया था।
माइकल मास्करेन्हास : माइकल गल्फ और मिडिल ईस्ट में एयरलाइंस के रीजनल डायरेक्टर थे।
अगली स्लाइड में पढ़ें रियल लाइफ के असली हीरो के बारे में
Latest Bollywood News