जॉन अब्राहम की फिल्म RAW - Romeo Akbar Walter 5 अप्रैल को रिलीज होगी। यह एक स्पाई-ड्रामा फिल्म है। फिल्म 1971 के समय की कहानी दिखाती है। RAW चीफ (जैकी श्रॉफ) बैंकर रहमत अली उर्फ रोमियो को पाकिस्तान में भारतीय जासूस बनाकर भेजते हैं। अपनी मां को भारत में छोड़कर रोमियो, अकबर मलिक की पहचान लेकर पाकिस्तान पहुंच जाता है। इसके बाद दिखाया गया है कि कैसे अकबर उस समय भारत की मदद करता है और कैसे वॉल्टर बनता है। फिल्म को रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है। रॉबी एक एड फिल्ममेकर भी हैं। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है...
जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में...
फिल्म की रिलीजिंग डेट
5 अप्रैल
फिल्म की स्टार कास्ट
जॉन अब्राहम, जैकी श्रॉफ, मौनी रॉय
फिल्म के डायरेक्टर
रॉबी ग्रेवाल
फिल्म के प्रोड्यूसर
वेनेसा वालिया, अजय कपूर, गेरी ग्रेवाल, विवेक भटनागर, धीरज वाधवन
म्यूजिक डायरेक्टर
अंकित तिवारी, सब्बीर अहमद, अमर मोहिले, सोहेल सेन, हनीफ शेख, राज आशू
फिल्म की ड्यूरेशन
1 घंटा 39 मिनट
टिकट
फिल्म के टिकट Book My Show और PayTM App के जरिए बुक किए जा सकते हैं।
फिल्म के पोस्टर
फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के गाने
Latest Bollywood News