A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रवीना टंडन ने मां के जन्मदिन पर लिखा प्यारा नोट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

रवीना टंडन ने मां के जन्मदिन पर लिखा प्यारा नोट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

रवीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की थ्रो बैक तस्वीरें पोस्ट की, इसके अलावा उन्होंने अपनी मां के साथ कुछ पोज भी दिए।

raveena tandon- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM-RAVEENA TANDON रवीना टंडन ने मां के जन्मदिन पर लिखा प्यारा नोट

मुंबई: एक्ट्रेस रवीना टंडन ने गुरुवार को अपनी मां वीना के जन्मदिन के अवसर पर एक नोट लिखा और इसे सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा किया। रवीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की थ्रो बैक तस्वीरें पोस्ट की, इसके अलावा उन्होंने अपनी मां के साथ कुछ पोज भी दिए।

पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- "आपने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, लेकिन मैं अब भी उस सुंदरता को पार नहीं कर पाऊंगी जो आप (दिल और प्यार इमोजी), भीतर और बाहर हैं . आपने मुझे बनाया और मुझे सब दिया, आई लव यू मॉम! जन्मदिन मुबारक हो!

सुपरस्टार रजनीकांत ने लिया कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज़, भाग्यश्री ने भी लगवाई वैक्सीन 

रवीना फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'केजीएफ 2' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। वह फिल्म में प्रधानमंत्री रामिका सेन की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म में कन्नड़ स्टार यश और संजय दत्त हैं। रवीना जल्द ही श्रृंखला 'अरण्यक' में अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी।

Eid-ul-Fitr 2021: अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन और दुलकर सलमान ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News