ट्विटर यूजर्स से ‘बेवज़ह’ उलझ रही हैं रवीना टंडन, किसी को कहा FOOL तो किसी को कह दिया IDIOT
लगता है रवीना टंडन कुछ ज्यादा ही गुस्से में हैं।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया में अक्सर सेलिब्रिटीज़ को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। वो कुछ भी पोस्ट करें यूजर्स किसी न किसी तरह उन्हें ट्रोल करने का बहाना ढूंढ़ ही लेते हैं। ज्यादातर सेलिब्रिटीज़ ऐसे कॉमेंट को इग्नोर करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं मगर कभी-कभी स्टार्स भी अपना आपा खो बैठते हैं और कुछ ऐसा जवाब दे देते हैं कि ट्रोल करने वालों की बोलती बंद हो जाती है। एक्ट्रेस रवीना टंडन भी एक ट्विटर यूजर्स के कॉमेंट पर अपना आपा खो बैठीं, लेकिन रवीना ने जिस तरह जवाब दिया उसकी ज़रूरत नहीं थी।
दरअसल रवीना टंडन मुंबई में फैल रहे स्मॉग को लेकर चिंतित हो रही थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुंबई की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुंबई में स्मॉग, हम जल्द ही दिल्ली की तरह हो जाएंगे। वेल डन महाराष्ट्र सरकार! प्रदूषण के नर्क में स्वागता है।’
रवीना के ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर्स ने उन्हें सलाह देनी चाही, कि सरकार को कोसने से पहले खुद आप कार चलाना बंद करिए, तो रवीना भड़क गईं, उन्होंने सीधा उस ट्विटर यूजर को फूल कह दिया।
इसके बाद रवीना ने एक ट्विटर यूजर को ‘इडियट’ की उपाधि दे दी।
लगता है रवीना टंडन कुछ ज्यादा ही गुस्से में हैं, तभी तो जब उनसे एक ट्विटर यूजर ने कहा कि मैडम आप सेलिब्रिटी हैं, किसी को भी फूल और इडियट न कहें तो देखिए रवीना ने कैसे उसे भी जवाब दे दिया।
रवीना लगातार ट्वीट्स पर ट्वीट्स किए जा रही हैं।
इस खबर को लिखने के दौरान भी रवीना का ट्वीट करना जारी है। देखते हैं रवीना की लड़ाई कहां तक जाती है।
-ज्योति जायसवाल