बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन नच बलिए 9 के सेट पर इमोशनल हो गईं। रवीना का पूरा परिवार उनका बर्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए नच बलिए 9 के सेट पर आया था। नच बलिए की जज रवीना टंडन 26 अक्टूबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। रवीना को सरप्राइज देने के लिए उनके माता-पिता, सास-ससुर और बेटियां सेट पर आीं थी। जब शनिवार का एपिसोड शूट किया जा रहा था।
अपने पिता को देखकर रवीना इमोशनल हो गईं। रवीना के पिता ने अपनी बेटी को चिड़ाते हुए बताया कि वह मैथ्स में बहुत वीक थीं। रवीना ने कहा- मैं टीम के इस भाव से इमोशनल हो गई हूं। इस शो पर हर कोई मुझे सपोर्ट करता है। आप सभी अब मेरी फैमिली हैं और आज के दिन मुझे यह कहकर बहुत खुशी हो रही है कि मेरी पूरी फैमिली मेरे साथ है। इस सरप्राइज के लिए बहुत शुक्रिया।
रवीना ने कहा- यह मेरा अब तक का बेस्ट बर्थ डे है। मेरा माता-पिता, सास-ससुर पहली बार मेरे सेट पर आए हैं और यह बहुत ही स्पेशल है। इस दिन से बड़ा और कुछ नहीं हो सकता है। यह मेरी जिंदगी का बेस्ट टाइम है।
सिर्फ नच बलिए 9 के सेट पर ही नहीं बल्कि घर पर भी रवीना टंडन को सरप्राइज मिला। रवीना शूट के बाद जब रात को घर गईं तो उनके पति सरप्राइज के साथ केक लेकर खड़े थे।
Image Source : INSTAGRAMRaveen tandon instagram story
Image Source : INSTAGRAMRaveen tandon instagram story
Latest Bollywood News