अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर के बाद से सिनेमाजगत में भूचाल आ गया है। अब हर कोई वंशवाद और मूवी माफिया और गुटबाजी को लेकर खुल्लम खुल्ला अपनी बात रख रहा है। हाल की में सिनेमाजगत के नामचीन अभिनेता रणवीर शौरी ने बिना नाम लिए सिनेमाजगत के एक बड़े डायरेक्टर पर निशाना साधा है। यहां तक कि उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि इनकी वजह से ही मेरे करियर पर असर पड़ा।
रणवीर शौरी ने एक बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए। पहला ट्वीट किया- 'गैंग, अनिवार्य रूप से कुछ शक्तिशाली, भ्रष्ट, चालाक बूढ़ों और कुछ दूसरी पीढ़ी के युवा प्रोड्यूसर का परस्पर लाभकारी गठबंधन है, जिन्हें फिल्म साम्राज्य विरासत में मिले हैं। उनका उद्देश्य बॉलीवुड व्यवस्था के शीर्ष पर कंट्रोल करना है।'
इसके बाद रणवीर ने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'इनके परिवार से मतभेद होने की वजह से ही मेरे करियर पर असर पड़ा। ये वो आदमी है ये गिरोह का द्रोणाचार्य है तो जो स्वयं के वंश के अपराधों और उन्हें कवर करता है। ये क्षतिग्रस्त दिमाग और आध्यात्मिकता का जीता जागता उदाहरण है।'
अगले ट्वीट में लिखा- 'बॉलीवुड से बहिष्कार, झूठ का प्रसार, और मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने की खबरों से उन्हें अव्यवस्थित किया गया। ये उनके बदला लेना का तरीका है।'
अपने इन ट्वीट में रणवीर शौरी ने साफ-साफ किसी डायरेक्टर का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके इस ट्वीट को महेश भट्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। महेश भट्ट को हाल में सुशांत सिंह केस में मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। रणवीर से पहले कंगना रनौत सहित कई सितारे बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर अपनी राय रख चुके हैं।
Latest Bollywood News