A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रणवीर शौरी ने कोरोना वायरस को दी मात, शुभकामनाओं के लिए फैंस का यूं जताया आभार

रणवीर शौरी ने कोरोना वायरस को दी मात, शुभकामनाओं के लिए फैंस का यूं जताया आभार

48 वर्षीय अभिनेता ने 17 फरवरी को उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना ट्विटर पर साझा करते हुए कहा था कि वह घर पर क्वारंटीन रहेंगे।

ranvir shorey tests negative for coronavirus- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: RANVIRSHOREY रणवीर शौरी की कोरोना वायरस रिपोर्ट आई निगेटिव 

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने कहा कि उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्होंने अपने शुभचिंतकों को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। अभिनेता द्वारा इस खबर को सुनकर उनके फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी। 48 वर्षीय अभिनेता ने 17 फरवरी को उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना ट्विटर पर साझा करते हुए कहा था कि वह घर पर क्वारंटीन रहेंगे। 

शौरी ने एक नए ट्वीट में कहा, "यह कहते हुए मुझे खुशी है कि मेरे एक सप्ताह तक पृथक रहने और उपचार के बाद मेरी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।"

रणवीर शौरी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, एक्टर ने खुद को किया क्वारंटीन

शौरी वर्तमान में कॉमेडी ड्रामा सीरीज "मेट्रो पार्क" के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं, जिसकी जनवरी में स्ट्रीमिंग शुरू हुई थी। वह अगली बार संतोष सिवन की अगली फीचर फिल्म "मुंबईकर" में दिखाई देंगे। 

Latest Bollywood News