A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जब अचानक अनिल कपूर से मिलने पहुंच गए रणवीर सिंह

जब अचानक अनिल कपूर से मिलने पहुंच गए रणवीर सिंह

अभिनेता रणवीर सिंह सोमवार को काम के बीच अचानक से अनिल कपूर से मिलने जा पहुंचे। 

<p>anil kapoor-ranveer singh</p>- India TV Hindi anil kapoor-ranveer singh

मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह सोमवार को काम के बीच अचानक से अनिल कपूर से मिलने जा पहुंचे। एक बयान में कहा गया कि अनिल जब नेटफ्लिक्स की आगामी ओरिजनल सीरीज 'सिलेक्शन डे' के बारे में साक्षात्कार दे रहे थे, तभी इस बीच अपनी फिल्म के प्रमोशन से समय निकालकर रणवीर दिग्गज अभिनेता से मिलने जा पहुंचे।

दोनों ने 'सिलेक्शन डे' पर चर्चा करने के लिए साथ में समय बिताया। यह दो भाइयों की कहानी है, जिनकी किस्मत में क्रिकेट की दुनिया का चमकता सितारा बनना लिखा होता है।

निर्देशक रोहित शेट्टी जिन्होंने रणवीर की आगामी फिल्म 'सिंबा' का निर्देशन किया है, वह भी इस मुलाकात का हिस्सा बने। यह सीरीज अरविंद अडिगा के उपन्यास 'सिलेक्शन डे' पर आधारित है। क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती सीरीज में महेश मांजरेकर, रत्ना पाठक शाह, राजेश तैलंग, शिव पंडित, करणवीर मल्होत्रा, अक्षय ओबेरॉय और पाखी गुप्ता भी हैं।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सीरीज के युवा सितारों यश ढोल्ये और मोहम्मद समद से बात की। सीरीज 28 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।

Latest Bollywood News